Showing posts with label दिल. Show all posts
Showing posts with label दिल. Show all posts

सफा

किताब-ए-दिल का कोई सफा खाली नही होता,
मेरे दोस्त वो भी पढ लेते है,जो लिखा नही होता.

दम

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

पत्थर

जरा सा भी नही पिघलता दिल तुम्हारा,

इतना कीमती पत्थर कहाँ से खरीदा....

सवाल.

आजभी कई सवाल है इस दिलमे,
प्यार का गम बेजुबान है इस दिलमे,
कुछ कह नही पाता ये दिल,
उस दिल के लिए आजभी प्यार है इस दिलमे ।

इश्क.

बगर जाने पहचाने इकरार ना किजीए
मुस्कूराकर दिल को बेकरार ना किजीए,
गुलाब भी दे जाते है जख्म गहरा कभी कभी,
हर गुलाब पर युं ऎतबार ना किजीए।

खुशी.

हमने जब कभी कोई खुशी महसुस की,
हर कदम पर आपकी कमी महसुस की,
दूर रहकर भी आपका प्यार कम ना हुआ,
यह बात हमने दिलसे महसुस की ।

दूरी.

कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे ।

गुजारीश.

खुशीसे दिलको आबाद करना,
और गमसे दिलको आझाद करना,
हमे बस इतनी गुजारीश है आपसे,
कि हमे दिन मे एक बार याद करना !

राज.

राज दिलका दिल मे छुपाए है वो,
सामने आतेही नजर झुकाते है वो,
बात करते नही, या होती नही,
पर जब भी मिलते है मुस्कूराते है वो !!!

खंजर

यह सच है दोस्तो किसीसे प्यार ना करना,
कभी किसी का ऎतबार ना करना,
थाम के खंजर अपने ही हाथोमें,
बेदर्दी से अपने दिल पर वार ना करना ।

नगर.

दिल वह नगर नही की आबाद हो सके,

पछताओगे सुनो यह बस्ती उजाड के ।

दिवाने.

नजर झुकी तो पैमाने बने,
दिल टुटे तो मैखाने बने,
कुछ ना कुछ तो जरुर है आप मे,
युं ही नही हम आपके दिवाने बने ।

यार.

हर कोई हर किसीका यार नही होता,
हर दोस्त वफादार नही होता,
यह तो दिल मिलने की बात है,
वर्ना सात फेरो मे भी प्यार नही होता ।

मोहब्बत.

जब कभी मोहब्बत करो हमसे ही करना,

दिलकी बात जुबॉंपर आये तो हमसे ही कहना,

ना कह सको तो वो प्यारी ऑंखे झुका लेना,

हम समझ जायेंगे तुम कुछना कहना ।

राहत.

उनके आनेकि उम्मीद लगाए बैठे है,
देखो हम खुद को भुलाये बैठे है,
वो आए तो मिले दिल को राहत,
अंधेरेमे दिल को जलाए बैठे है ।

चाहत.

इस कदर हम यार को मनाने निकले,
उसकी चाहत के हम दिवने निकले,
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा,
तो उसके होठॊंसे वक्त ना होनेके बहाने निकले ।

ख्याल.

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥

ऑंसु

ऑंसुओ के गिरने की आहट नही होती,
दिलके टूटने की आवाज नही होती,
अगर होता खुदा को एहसास दर्द का,
तो ऊसे दर्द देने की आदत नही होती !

दुनिया.

सभी को सबकुछ नही मिलता,

यह दिलवालोकी दुनिया है दोस्त,

किसीसे दिल नही मिलता तो कोई दिलसे नही मिलता !