Showing posts with label प्यार. Show all posts
Showing posts with label प्यार. Show all posts

लम्हा.

हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आंखो को एक चांद दिखा दिया आपने,
हमे जिंदगी तो दि किसी और ने,
पर प्यार इतना देकर जिना सिखा दिया आपने !

सवाल.

आजभी कई सवाल है इस दिलमे,
प्यार का गम बेजुबान है इस दिलमे,
कुछ कह नही पाता ये दिल,
उस दिल के लिए आजभी प्यार है इस दिलमे ।

खंजर

यह सच है दोस्तो किसीसे प्यार ना करना,
कभी किसी का ऎतबार ना करना,
थाम के खंजर अपने ही हाथोमें,
बेदर्दी से अपने दिल पर वार ना करना ।

यार.

हर कोई हर किसीका यार नही होता,
हर दोस्त वफादार नही होता,
यह तो दिल मिलने की बात है,
वर्ना सात फेरो मे भी प्यार नही होता ।

वादा.

वादा ना करो अगर निभा ना सको,

चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको,

दोस्त तो दुनिया मे बहोत है,

पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कूरा ना सको ।

राहत.

उनके आनेकि उम्मीद लगाए बैठे है,
देखो हम खुद को भुलाये बैठे है,
वो आए तो मिले दिल को राहत,
अंधेरेमे दिल को जलाए बैठे है ।

चाहत.

इस कदर हम यार को मनाने निकले,
उसकी चाहत के हम दिवने निकले,
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा,
तो उसके होठॊंसे वक्त ना होनेके बहाने निकले ।

ख्याल.

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥

दोस्ती.

सौ बेवफाई कबूल है एक वफाई के लिये,
सौ ऑसू कबूल है एक मुस्कूराहट के लिये,
हम तो मोहताज है आपके प्यार के लिये,
सौ दुश्मन कबूल है आपकी दोस्ती के लिये ।