Showing posts with label जिंदगी. Show all posts
Showing posts with label जिंदगी. Show all posts

सीख

फर्क सिर्फ इतना है

किताबों से सीखो तो नींद आती है,
और जिंदगी सिखाए तो नींद उड़ जाती है।

दम

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

लाजवाब जिन्दगी

कभी है ढेरों खुशियाँ तो,
          कभी गम बेहिसाब हैं...

इम्तिहानों से भरी जिन्दगी
          इसी लिए लाजवाब है...

दौर

मत पूछो कैसे गुजर रही है जिंदगी,

बस उस दौर से गुजर रहा हूं, जो गुजरता ही नही-----

गिला.

घायल किया जब अपनो ने, तो गैरो से क्या गिला करना,
उठाये है खंजर जब अपनो ने, तो जिंदगी की तमन्ना क्या करना ।

लम्हा.

हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आंखो को एक चांद दिखा दिया आपने,
हमे जिंदगी तो दि किसी और ने,
पर प्यार इतना देकर जिना सिखा दिया आपने !

दोस्ती.

हर कर्ज दोस्तीका अदा करेगा कौन,

जब हमही नही रहेंगे तो दोस्ती करेगा कौन,

ए खुदा मेरे दोस्तो को सलामत रखना,

वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन ।

जिंदगी.

सबकी जिंदगी में खुशिया देनेवाले दोस्त,
तेरी जिंदगी मे कोई गम ना हो,
तुझे तब भी दोस्त मिलते रहे,
जब दुनिया मे हम ना हो।

पल.

पल ही ऎसा था कि हम इंकार ना कर पाए,
ना थी जिनके बिना जिंदगी मुनासिब,
छोड दिया साथ उन्होने और हम सवाल भी ना कर पाए ।

जिंदगी.

लम्हो मे जो कट जाए वो क्या जिंदगी,

ऑसुओ मे जो बह जाए वो क्या जिंदगी,

जिंदगी का फलसफां हि कुछ और है,

जो हर किसी को समझ आए वो क्या जिंदगी ।

जिंदगी.

जिंदगी एक सजासी हो गई है,

गम के सागर मे कुछ इस कदर खो गयी है,

तुम आजाओ वापिस ये गुजारिश है मेरी,

शायद मुझे तुम्हारी आदत सी हो गई है ।

हम.

कोई ख्वाब इन ऑंखोने सजायाही नही,
हमारे दिल की गहराई को कोई समझ पायाही नही,
किसी को हमारी कमी मेहसुस हो,
खुदाने हमे ऎसा बनायाही नही.

जिंदगी.

मुझे इस बात का गम नही कि बदल गया जमाना,
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो, कहीं तुम ना बदल जाना