Showing posts with label याद. Show all posts
Showing posts with label याद. Show all posts

याद.

याद दिलसे जाने ना देंगे,
तेरे जैसा आशिक खोने ना देंगे,
शराफत से कॉंटॅक्ट मे रहना,
वर्ना कान के निचे देंगे और रोने भी ना देंगे ।

जिंदगी.

जिंदगी एक सजासी हो गई है,

गम के सागर मे कुछ इस कदर खो गयी है,

तुम आजाओ वापिस ये गुजारिश है मेरी,

शायद मुझे तुम्हारी आदत सी हो गई है ।

खुशी.

तुम मुझे भुल कर तो देखो,
हर खुशी रुठ जाएगी,
जब अकेले तुम बैठोगी,
खुद-ब-खुद मेरी याद आएगी.

धोखा.

दोस्ती करो तो धोखा मत देना,

अपने दोस्तको आंसूका तोहफा मत देना,

दिलसे रोये कोई तुम्हे याद करके,

ऎसा किसीको मौका मत देना.