Showing posts with label ऑंसु. Show all posts
Showing posts with label ऑंसु. Show all posts

ऑंसू

ये ऑंसू भी कम्ब्ख्त अजीब परेशानी है,
खुशी और गम दोनो की निशानी है,
समझने वालॊ के लिए अनमोल है,
ना समझ को सिर्फ पानी है ।

तस्वीर.

बिखरे ऑसुमे मोती हम पिरो ना सके,
उनकी यादमे सारी रात सो ना सके,
बह ना जाए ऑसु मे उनकी तस्वीर,
यही सोच कर हम रो भी ना सके ।

जिंदगी.

लम्हो मे जो कट जाए वो क्या जिंदगी,

ऑसुओ मे जो बह जाए वो क्या जिंदगी,

जिंदगी का फलसफां हि कुछ और है,

जो हर किसी को समझ आए वो क्या जिंदगी ।

दोस्ती मे दम.

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हू,

तुझे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हू,

है मेरी दोस्ती मे इतना दम,

अपनी ऑंख का आंसु तेरी आंख से गिरा सकता हू ।

ऑंसु

ऑंसुओ के गिरने की आहट नही होती,
दिलके टूटने की आवाज नही होती,
अगर होता खुदा को एहसास दर्द का,
तो ऊसे दर्द देने की आदत नही होती !