Showing posts with label मुस्कूराहट. Show all posts
Showing posts with label मुस्कूराहट. Show all posts

इश्क.

बगर जाने पहचाने इकरार ना किजीए
मुस्कूराकर दिल को बेकरार ना किजीए,
गुलाब भी दे जाते है जख्म गहरा कभी कभी,
हर गुलाब पर युं ऎतबार ना किजीए।

राज.

राज दिलका दिल मे छुपाए है वो,
सामने आतेही नजर झुकाते है वो,
बात करते नही, या होती नही,
पर जब भी मिलते है मुस्कूराते है वो !!!

वादा.

वादा ना करो अगर निभा ना सको,

चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको,

दोस्त तो दुनिया मे बहोत है,

पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कूरा ना सको ।

दोस्ती.

सौ बेवफाई कबूल है एक वफाई के लिये,
सौ ऑसू कबूल है एक मुस्कूराहट के लिये,
हम तो मोहताज है आपके प्यार के लिये,
सौ दुश्मन कबूल है आपकी दोस्ती के लिये ।