Showing posts with label तुम. Show all posts
Showing posts with label तुम. Show all posts

दोस्ती मे दम.

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हू,

तुझे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हू,

है मेरी दोस्ती मे इतना दम,

अपनी ऑंख का आंसु तेरी आंख से गिरा सकता हू ।

जिंदगी.

जिंदगी एक सजासी हो गई है,

गम के सागर मे कुछ इस कदर खो गयी है,

तुम आजाओ वापिस ये गुजारिश है मेरी,

शायद मुझे तुम्हारी आदत सी हो गई है ।

मोहब्बत.

जब कभी मोहब्बत करो हमसे ही करना,

दिलकी बात जुबॉंपर आये तो हमसे ही कहना,

ना कह सको तो वो प्यारी ऑंखे झुका लेना,

हम समझ जायेंगे तुम कुछना कहना ।

वादा.

वादा ना करो अगर निभा ना सको,

चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको,

दोस्त तो दुनिया मे बहोत है,

पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कूरा ना सको ।

खुशी.

तुम मुझे भुल कर तो देखो,
हर खुशी रुठ जाएगी,
जब अकेले तुम बैठोगी,
खुद-ब-खुद मेरी याद आएगी.

जिंदगी.

मुझे इस बात का गम नही कि बदल गया जमाना,
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो, कहीं तुम ना बदल जाना