यार.

हर कोई हर किसीका यार नही होता,
हर दोस्त वफादार नही होता,
यह तो दिल मिलने की बात है,
वर्ना सात फेरो मे भी प्यार नही होता ।

तस्वीर.

बिखरे ऑसुमे मोती हम पिरो ना सके,
उनकी यादमे सारी रात सो ना सके,
बह ना जाए ऑसु मे उनकी तस्वीर,
यही सोच कर हम रो भी ना सके ।

जिंदगी.

लम्हो मे जो कट जाए वो क्या जिंदगी,

ऑसुओ मे जो बह जाए वो क्या जिंदगी,

जिंदगी का फलसफां हि कुछ और है,

जो हर किसी को समझ आए वो क्या जिंदगी ।

खुदा.

मजा तो हमने इंतजार मे देखा है,

चाहत का असर प्यार मे देखा है,

लोग ढुंढते है जिसे मंदिर मस्जिद मे,

उस खुदाको मैने आपमे देखा है

दोस्ती मे दम.

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हू,

तुझे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हू,

है मेरी दोस्ती मे इतना दम,

अपनी ऑंख का आंसु तेरी आंख से गिरा सकता हू ।

जिंदगी.

जिंदगी एक सजासी हो गई है,

गम के सागर मे कुछ इस कदर खो गयी है,

तुम आजाओ वापिस ये गुजारिश है मेरी,

शायद मुझे तुम्हारी आदत सी हो गई है ।

मोहब्बत.

जब कभी मोहब्बत करो हमसे ही करना,

दिलकी बात जुबॉंपर आये तो हमसे ही कहना,

ना कह सको तो वो प्यारी ऑंखे झुका लेना,

हम समझ जायेंगे तुम कुछना कहना ।

वादा.

वादा ना करो अगर निभा ना सको,

चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको,

दोस्त तो दुनिया मे बहोत है,

पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कूरा ना सको ।

चेहरा.

कभी तो अपना चेहरा छुपा लिया करो,
शर्माके कहीं चांद निकलनाही ही छोड दे !!!

राहत.

उनके आनेकि उम्मीद लगाए बैठे है,
देखो हम खुद को भुलाये बैठे है,
वो आए तो मिले दिल को राहत,
अंधेरेमे दिल को जलाए बैठे है ।

सवेरा.

सवेरा क्या हुआ सितारो को भूल गये,
सुरज क्या निकला चांद को भूल गये,
गुजरे क्या कुछ पल आपके बिना,
आपको लगा की हम आपको भूल गये ।