चाहत.

इस कदर हम यार को मनाने निकले,
उसकी चाहत के हम दिवने निकले,
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा,
तो उसके होठॊंसे वक्त ना होनेके बहाने निकले ।

ख्याल.

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥

दोस्ती.

सौ बेवफाई कबूल है एक वफाई के लिये,
सौ ऑसू कबूल है एक मुस्कूराहट के लिये,
हम तो मोहताज है आपके प्यार के लिये,
सौ दुश्मन कबूल है आपकी दोस्ती के लिये ।

ऑंसु

ऑंसुओ के गिरने की आहट नही होती,
दिलके टूटने की आवाज नही होती,
अगर होता खुदा को एहसास दर्द का,
तो ऊसे दर्द देने की आदत नही होती !

दुनिया.

सभी को सबकुछ नही मिलता,

यह दिलवालोकी दुनिया है दोस्त,

किसीसे दिल नही मिलता तो कोई दिलसे नही मिलता !

हम.

कोई ख्वाब इन ऑंखोने सजायाही नही,
हमारे दिल की गहराई को कोई समझ पायाही नही,
किसी को हमारी कमी मेहसुस हो,
खुदाने हमे ऎसा बनायाही नही.

खुशी.

तुम मुझे भुल कर तो देखो,
हर खुशी रुठ जाएगी,
जब अकेले तुम बैठोगी,
खुद-ब-खुद मेरी याद आएगी.

जिंदगी.

मुझे इस बात का गम नही कि बदल गया जमाना,
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो, कहीं तुम ना बदल जाना

धोखा.

दोस्ती करो तो धोखा मत देना,

अपने दोस्तको आंसूका तोहफा मत देना,

दिलसे रोये कोई तुम्हे याद करके,

ऎसा किसीको मौका मत देना.

गम.

जो मेरे हाल पर हसता होगा ।
ऊसका गम मुझसे कुछ जादा होगा ॥