यार.

हर कोई हर किसीका यार नही होता,
हर दोस्त वफादार नही होता,
यह तो दिल मिलने की बात है,
वर्ना सात फेरो मे भी प्यार नही होता ।

तस्वीर.

बिखरे ऑसुमे मोती हम पिरो ना सके,
उनकी यादमे सारी रात सो ना सके,
बह ना जाए ऑसु मे उनकी तस्वीर,
यही सोच कर हम रो भी ना सके ।

जिंदगी.

लम्हो मे जो कट जाए वो क्या जिंदगी,

ऑसुओ मे जो बह जाए वो क्या जिंदगी,

जिंदगी का फलसफां हि कुछ और है,

जो हर किसी को समझ आए वो क्या जिंदगी ।