हिन्दी शेर : Hindi Sher
शेर जो मेरे नही, लेकिन मेरे दिल को छू गए. ऎसेही कुछ शेर आपके लिये.
पल.
पल ही ऎसा था कि हम इंकार ना कर पाए,
ना थी जिनके बिना जिंदगी मुनासिब,
छोड दिया साथ उन्होने और हम सवाल भी ना कर पाए ।
ऑंसू
ये ऑंसू भी कम्ब्ख्त अजीब परेशानी है,
खुशी और गम दोनो की निशानी है,
समझने वालॊ के लिए अनमोल है,
ना समझ को सिर्फ पानी है ।
दिवाने.
नजर झुकी तो पैमाने बने,
दिल टुटे तो मैखाने बने,
कुछ ना कुछ तो जरुर है आप मे,
युं ही नही हम आपके दिवाने बने ।
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)