शेर जो मेरे नही, लेकिन मेरे दिल को छू गए. ऎसेही कुछ शेर आपके लिये.
लम्हो मे जो कट जाए वो क्या जिंदगी,
ऑसुओ मे जो बह जाए वो क्या जिंदगी,
जिंदगी का फलसफां हि कुछ और है,
जो हर किसी को समझ आए वो क्या जिंदगी ।
मजा तो हमने इंतजार मे देखा है,
चाहत का असर प्यार मे देखा है,
लोग ढुंढते है जिसे मंदिर मस्जिद मे,
उस खुदाको मैने आपमे देखा है
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हू,
तुझे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हू,
है मेरी दोस्ती मे इतना दम,
अपनी ऑंख का आंसु तेरी आंख से गिरा सकता हू ।