लम्हा.

हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आंखो को एक चांद दिखा दिया आपने,
हमे जिंदगी तो दि किसी और ने,
पर प्यार इतना देकर जिना सिखा दिया आपने !

याद.

याद दिलसे जाने ना देंगे,
तेरे जैसा आशिक खोने ना देंगे,
शराफत से कॉंटॅक्ट मे रहना,
वर्ना कान के निचे देंगे और रोने भी ना देंगे ।

सवाल.

आजभी कई सवाल है इस दिलमे,
प्यार का गम बेजुबान है इस दिलमे,
कुछ कह नही पाता ये दिल,
उस दिल के लिए आजभी प्यार है इस दिलमे ।