अक्सर

बात बात मे जो अक्सर रुठ जाते हैं।
अनजाने मे उनसे हाथ छूट जाते है।
कहते है बड़े कमजोर होते हैं प्यार के रिश्ते।
इसमे हँसते हँसते दिलटूट जाते हैं ।

हुनर

मोहब्बत भी ख़त्म होती है,,,
बस लहज़े से चोट करने का,, 
हुनर आना चाहिए.

दोस्ती

ढल जाती है हर चीज वक्त के साथ
एक दोस्तीही है जो कभी बुढि नहीं होती