कत्ल

मेरे क़त्ल की कोशिश तो  उनकी निगाहों ने की थी।

पर अदालत ने उन्हें हथियार मानने से इनकार कर दिया।।

जमीर

एक निंद हैं जों लोगों कों रात भर नहीं आती...

और एक जमीर है जो हर वक्त सोया रहता है !!

मुर्दा

यहाँ जीना है तो . .

नींद में भी पैर हिलाते रहिये . .

वर्ना दफ़न कर देगा . .

ये शहर मुर्दा समझकर . .