शेर जो मेरे नही, लेकिन मेरे दिल को छू गए. ऎसेही कुछ शेर आपके लिये.
इश्क़ कर लीजिये बेइंतिहा किताबों से
एक यही हैं जो
अपनी बातों से पलटा नहीं करतीं
अच्छी लगने लगी है अब ये ख़ामोशियाँ भी हमें,
किसी को जवाब देने का सिलसिला जो ख़त्म हो गया !!
#topblogscontent
मेरा दर्द भी वही था और मरहम भी वही था महफिल में इस बात से अनजान बचा भी वही था