फासले

फासले तो बढ़ा रहे हो मगर इतना याद रखना ,
के मोहब्बत बार बार इंसान पर मेहरबान नहीं होती |

माँ

वो अक्सर मेरे चेहरे को चूम लेती है ,
जिनके मैं पैर छूने के भी काबिल नहीं |

तकदीर

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।