दोस्ती.

हर कर्ज दोस्तीका अदा करेगा कौन,

जब हमही नही रहेंगे तो दोस्ती करेगा कौन,

ए खुदा मेरे दोस्तो को सलामत रखना,

वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन ।

खुशी.

हमने जब कभी कोई खुशी महसुस की,
हर कदम पर आपकी कमी महसुस की,
दूर रहकर भी आपका प्यार कम ना हुआ,
यह बात हमने दिलसे महसुस की ।

दूरी.

कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे ।