हिन्दी शेर : Hindi Sher
शेर जो मेरे नही, लेकिन मेरे दिल को छू गए. ऎसेही कुछ शेर आपके लिये.
गुजारीश.
खुशीसे दिलको आबाद करना,
और गमसे दिलको आझाद करना,
हमे बस इतनी गुजारीश है आपसे,
कि हमे दिन मे एक बार याद करना !
राज.
राज दिलका दिल मे छुपाए है वो,
सामने आतेही नजर झुकाते है वो,
बात करते नही, या होती नही,
पर जब भी मिलते है मुस्कूराते है वो !!!
जिंदगी.
सबकी जिंदगी में खुशिया देनेवाले दोस्त,
तेरी जिंदगी मे कोई गम ना हो,
तुझे तब भी दोस्त मिलते रहे,
जब दुनिया मे हम ना हो।
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)