किरदार

शराब के जैसा किरदार है मेेरा साहिब,

किसी को जान से प्यारा हूं,



तो, किसी को नाम से ही नफरत है।

गुगल

सुना है

सब कुछ मिल जाता है
गुगल पर,

इंसानियत मिले तो

लोकेशन भेजिएगा !!!

🙏🏻🙏🏻

सीख

फर्क सिर्फ इतना है

किताबों से सीखो तो नींद आती है,
और जिंदगी सिखाए तो नींद उड़ जाती है।

तलब

किसी को तलब मार गयी हमारी
और कोई पाकर भी खुश ना हुआ

अक्सर

बात बात मे जो अक्सर रुठ जाते हैं।
अनजाने मे उनसे हाथ छूट जाते है।
कहते है बड़े कमजोर होते हैं प्यार के रिश्ते।
इसमे हँसते हँसते दिलटूट जाते हैं ।

हुनर

मोहब्बत भी ख़त्म होती है,,,
बस लहज़े से चोट करने का,, 
हुनर आना चाहिए.

दोस्ती

ढल जाती है हर चीज वक्त के साथ
एक दोस्तीही है जो कभी बुढि नहीं होती

कितना बदल गया इंसान

गांव बदलकर शहर हो रहा हैं,
और इंसान बदलकर जहर हो रहा हैं...

कत्ल

मेरे क़त्ल की कोशिश तो  उनकी निगाहों ने की थी।

पर अदालत ने उन्हें हथियार मानने से इनकार कर दिया।।

जमीर

एक निंद हैं जों लोगों कों रात भर नहीं आती...

और एक जमीर है जो हर वक्त सोया रहता है !!

मुर्दा

यहाँ जीना है तो . .

नींद में भी पैर हिलाते रहिये . .

वर्ना दफ़न कर देगा . .

ये शहर मुर्दा समझकर . .

सफा

किताब-ए-दिल का कोई सफा खाली नही होता,
मेरे दोस्त वो भी पढ लेते है,जो लिखा नही होता.

दम

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

पत्थर

जरा सा भी नही पिघलता दिल तुम्हारा,

इतना कीमती पत्थर कहाँ से खरीदा....

सजदे

सजदों में भीगती है
जिनकी आँखे
वो लोग छोटी बातों पर
रोया नहीं करते

#topblogscontent

मौसम

मौसम बहुत सर्द है . .

चल ए दोस्त . .

गलत-फहमिओ को . .

आग लगाते हैं . .

इश्क

इश्क़ कर लीजिये बेइंतिहा किताबों से

एक यही हैं जो

अपनी बातों से पलटा नहीं करतीं

खामोशियाॅ

अच्छी लगने लगी है अब ये ख़ामोशियाँ भी हमें,

किसी को जवाब देने का सिलसिला जो ख़त्म हो गया !!

#topblogscontent

दर्द

मेरा दर्द भी वही था
और मरहम भी वही था
महफिल में इस बात से
अनजान बचा भी वही था

लाजवाब जिन्दगी

कभी है ढेरों खुशियाँ तो,
          कभी गम बेहिसाब हैं...

इम्तिहानों से भरी जिन्दगी
          इसी लिए लाजवाब है...