हिन्दी शेर : Hindi Sher
शेर जो मेरे नही, लेकिन मेरे दिल को छू गए. ऎसेही कुछ शेर आपके लिये.
गुगल
सुना है
सब कुछ मिल जाता है
गुगल पर,
इंसानियत मिले तो
लोकेशन भेजिएगा !!!
🙏🏻🙏🏻
सीख
फर्क सिर्फ इतना है
किताबों से सीखो तो नींद आती है,
और जिंदगी सिखाए तो नींद उड़ जाती है।
तलब
किसी को तलब मार गयी हमारी
और कोई पाकर भी खुश ना हुआ
अक्सर
बात बात मे जो अक्सर रुठ जाते हैं।
अनजाने मे उनसे हाथ छूट जाते है।
कहते है बड़े कमजोर होते हैं प्यार के रिश्ते।
इसमे हँसते हँसते दिलटूट जाते हैं ।
हुनर
मोहब्बत भी ख़त्म होती है,,,
बस लहज़े से चोट करने का,,
हुनर आना चाहिए.
दोस्ती
ढल जाती है हर चीज वक्त के साथ
एक दोस्तीही है जो कभी बुढि नहीं होती
कितना बदल गया इंसान
गांव बदलकर शहर हो रहा हैं,
और इंसान बदलकर जहर हो रहा हैं...
कत्ल
मेरे क़त्ल की कोशिश तो उनकी निगाहों ने की थी।
पर अदालत ने उन्हें हथियार मानने से इनकार कर दिया।।
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)